Jharkhand ED Action: IAS विनय चौबे पर कसा ईडी का शिकंजा, कई जगहों पर छापेमारी जारी
शुभम राज Tue, 29 Oct 2024-5:21 pm,
Jharkhand ED Action: झारखंड की राजधानी रांची में ईडी का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है. जहां ईडी की टीम ने IAS विनय चौबे के ठिकाने समेत 15 जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ईडी यह कार्रवाई शराब घोटाला मामले में कर रही है. देखें वीडियो.