ED action on Lalu Family: पेशी से पहले लालू परिवार पर शिकंजा !
Mar 11, 2023, 03:11 AM IST
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) और उनके परिवार से जुड़े ठिकानों पर ईडी ने ताबड़तोड़ (ED Raid) छापेमारी की है. दिल्ली, पटना, रांची, मुंबई समेत करीब 24 ठिकानों पर रेड पड़ी है. दिल्ली में तेजस्वी यादव के आवास को खंगाला गया तो लालू यादव की बेटियों (Daughters of Lalu Yadav) चंदा, हेमा, रागिनी के घर भी रेड पड़ी है. .वहीं गाजियाबाद में लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर पर छापेमारी हुई. .जबकि पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर-दफ्तर पर रेड पड़ी है. रांची में लालू यादव के CA आर.एस. नायक के दफ्तर में छापेमारी हुई