राजधानी Ranchi में ED और Income Tax Department की दबिश
Jun 09, 2022, 10:00 AM IST
राजधानी रांची में अलग-अलग करीब 24 से ज्यादा ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियों की दबिश जारी है, ED और Income Tax Department छापेमारी कर रहे हैं, माना जा रही है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ रांची में ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है...देखिए पूरी ख़बर !