Ranchi : रांची जमीन घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, IAS छवि रंजन हुए गिरफ्तार
May 05, 2023, 07:55 AM IST
Ranchi : रांची जमीन घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, IAS छवि रंजन हुए गिरफ्तार. ED ने करीब दस घंटे की पूछताछ के बाद IAS छवि रंजन गिरफ्तार हुए है. सूत्रों के मुताबिक छवि रंजन का सेना से जुड़ी जमीन मामले में साक्ष्य मिले है. इन्हे PMLA की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.