ED ने Tejashwi Yadav से करीब साढ़े 8 घंटे तक की पूछताछ
Apr 12, 2023, 10:33 AM IST
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ED दफ्तर में करीब साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद तेजस्वी निकले... उन्होंने कहा कि जब कुछ गड़बड़ हुआ ही नहीं है तो ये लोग क्या सजा देंगे? दरअसल, नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें ED ने तलब किया. इससे पहले 25 मार्च को इसी मामले में उनसे सीबीआई ने पूछताछ की थी. उसी दिन (25 मार्च) उनकी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से ईडी ने पूछताछ की थी. मार्च में, ईडी ने रिकॉर्ड में कहा था कि विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर दिल्ली, मुंबई, पटना और रांची में 24 स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के अलावा सोना और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे.