सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से जमीन घोटाला में आज ED की पूछताछ
May 01, 2023, 10:11 AM IST
रांची में सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से आज ED की पूछताछ होने जा रही है. ये पूछताछ जमीन घोटाला मामले में की जाएगी. आपको बता दें कि ये जमीन सेना के कब्जे वाली जमीन है जिसकी खरीदारी फर्जी दस्तावेज के आधार पर हुई थी. जमीन की खरीद-बिक्री. 4.55 एकड़ जमीन की हुई थी खरीद.