कश्मीर में हुर्रियत नेताओं के घर ED की रेड, NIA के दर्ज मामले पर कारवाई
Mar 09, 2023, 13:33 PM IST
ईडी की टीम ने जम्मू कश्मीर में मोहम्मद अकबर भट उर्फ जफर भट के घर के साथ ही अनंतनाग के काजी मोहल्ला इलाके में हुर्रियत नेता काजी यासिर के घर पर छापेमारी की है. बता दें कि पिछले महीने अनंतनाग में काजी यासिर के अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भी तोड़ा गया था.