ED ने ठुकराया Cm Hemant Soren का आग्रह
Nov 16, 2022, 06:33 AM IST
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आग्रह को ED ने ठुकरा दिया है, ईडी ने CM हेमंत सोरेन को 17 नवंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाया है...दरअसल सीएम हेमंत ने ED से आग्रह किया था कि उन्हे 16 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया जाए लेकिन ED ने उनके आग्रह को ठुकराते हुए उन्हे 17 नवंबर को ही पेश होने के लिए कहा है....देखिए पूरी ख़बर !