Bihar NDA में गड़बड़ी के सवाल पर बोले शिक्षा मंत्री Vijay Chaudhary
Jul 27, 2022, 16:17 PM IST
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने Bihar NDA में गड़बड़ी को सिरे से नकारते हुए बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि 'बिहार NDA में गड़बड़ी कहां ?'....आगे विजय चौधरी ने कहा कि 'पहले क्या था और अब क्या है, ये बदलता रहता है'....उन्होने कहा 'हमारा गठबंधन बिना Co-ordination Committee के ही बेहतरीन काम कर रहा है, कहीं Co-ordination की कमी नहीं'....देखिए और क्या बोले विजय चौधरी !