BTET पर शिक्षा मंत्री Vijay Chaudhary की सफाई
Jun 15, 2022, 23:44 PM IST
बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद अब बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं होगी, शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के आयोजन पर रोक लगा दी है, फैसले से नाराज छात्रों ने पटना में धरना प्रदर्शन भी किया है, इस पूरे मसले पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 'बिहार TET को लेकर भ्रम के हालात पैदा हुए, TET परीक्षा पर स्थायी रोक नहीं लगाई गई है'...देखिए पूरी ख़बर !