फेंगल तूफान का असर, रांची और राज्य के कई हिस्सों में बदला मौसम
सौरभ झा Mon, 02 Dec 2024-2:02 pm,
राजधानी रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में फेंगल तूफान का असर साफ नजर आने लगा है. रविवार सुबह से ही रांची में काले बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाओं के झोंके लोगों को महसूस हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस तूफान का प्रभाव राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक रहेगा. 3 दिसंबर तक इसका असर जारी रहने की संभावना है. तूफान के कारण राज्यभर में तापमान में भी गिरावट आई है. ठंडी हवाओं और घटते तापमान के कारण लोग सर्दी से बचने के उपाय तलाशने लगे हैं. इस मौसम परिवर्तन को लेकर लोग आशंकित हैं कि ठंड बढ़ सकती है, जबकि मौसम विभाग ने इस बारे में और जानकारी दी है.