Khunti में दिखा Michong Cyclone का असर, आसमान में छाए रहे बादल
Dec 05, 2023, 09:52 AM IST
खूंटी(Khunti) में चक्रवाती तूफान मेचांग(Michong cyclone) का असर देखने को मिलने लगा है. जिसके कारण आसमान में बादल छाये हुए और हल्की बारिश शुरू हो गई है. वहीं दो दिनों से बादलयुक्त मौसम के बाद आज हल्की बारिश शुरू होने से आम जनजीवन में परिवर्तन दिखाई देने लगा है. लोग घरों में भले दुबके हैं, लेकिन किसान चिंतित हैं कि कहीं काटे हुए धान का फसल बर्बाद न हो जाए. इसलिए खलिहान से हटाने का जुगाड़ बैठाने में लग गए हैं. कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ राजन चौधरी ने बताया कि बादल या हल्की बारिश होने का कारण चक्रवाती तूफान मेचांग है. हालांकि इसका कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन 05-07 दिसम्बर तक 25 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवा चले की आसार है.