Elephant Video : Bokaro में हाथियों ने मचाया आतंक, देखिए वीडियो
Sep 30, 2023, 12:55 PM IST
बोकारो के नावाडीह में इन दिनों जंगली हाथियों ने डेरा जमा लिया है. ये करीब 35 की संख्या में है. हाथियों के डर से ग्रामीण इस कदर डरे हुए है कि पक्के मकान के छतों पर रात में गुजारा करने को विवश है. ये हाथी अब घरों के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर भी प्रवेश कर जा रहे है. बोकारो थर्मल के कंजकीरों में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां हाथी घर के अंदर घुस गया और अंदर फस गया. घर के अंदर जंगली हाथी के फसने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन हाथी भी पूरे घर को तोड़ते हुए बाहर निकल गया.