Hazaribagh News: घर में घुस हाथी ने मचाया उत्पात, परिवार के लोगों ने छत पर चढ़कर बचायी जान
Jul 05, 2023, 12:56 PM IST
Hazaribagh News: झुंड से बिछड़े हाथियों ने हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र के कबलासी पंचायत के गादीसाम और पुनाई में जमकर उत्पात मचाया. झुंड से अलग हुए विशाल हाथी ने सबसे पहले गादीसादम निवासी जीतन पासवान के घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और किचन में रखे चौकी, फ्रीज, बर्तन तोड़ दिये. वहीं घर में रखे पांच बोरा चावल व आटा भी खा गये. परिवार के लोगों ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई. हाथी ने सीढ़ी पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन इस दौरान रेलिंग टूट गई. इस दौरान यहां ग्रामीण टीन बजाकर और शोर मचाकर हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे थे. यहां से निकलने के बाद हाथी हरिजन टोला निवासी कबूतरी मसोमात पति स्व.जगदीश रविदास के घर गया और दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गया. यहां रसोई में गैस रखी हुई थी. चूल्हा, बर्तन, चावल, आटा बर्बाद हो गए या खा गए. विधवा के घर को चार जगह से तोड़ कर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. महिला के घर पर सिर्फ सास-बहू थीं, जिन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था.