Elephant Video:गांव के जंगलों में जारी है हाथी का आतंक, लोगों में दहशत का मंजर
Jul 23, 2023, 12:49 PM IST
Elephant Video: हजारीबाग के दारु, कटकमदाग के अलावे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में भी पिछले एक महीने से जंगली हाथी का आतंक जारी है. बता दें कि आज सुबह मुफस्सिल थाना में हाथी का आतंक देखने को मिला है. ये जंगली हाथी जंगल की ओर से गांव के तरफ प्रवेश कर गया और गांव के कई किसानों के फसल को बर्बाद कर दिया, वही आईसेक्ट यूनिवर्सिटी के अलावे अन्य किसान के चारदीवारी को भी तोड़ दिया.