Elephant Viral Video: कार को खिलौना समझकर खूब खेला हाथी
Sep 22, 2022, 19:44 PM IST
असम की राजधानी गुवाहाटी में एक हाथी का वीडियो वायरल (Elephant Viral Video) हो रहा है. वीडियो गुवाहाटी के नरंगी सेना छावनी क्षेत्र में, का है. वीडियो में एक जंगली हाथी का कार से खेलते (Elephant toying with a car) हुए देखा गया. असम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी का कहना है, यह जंगली हाथी पास के अमचांग वन्यजीव अभयारण्य से भटक गया था.