इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हाथी का `थैंक्यू` , देखें वीडियो
Oct 16, 2022, 16:22 PM IST
वीडियो में एक सड़क दिखाई दे रही है जिसके दोनों तरफ जंगल हैं. अचानक जंगल से हाथियों का बड़ा सा झुंड निकलता है और सड़क के दूसरी तरफ जंगल में जाने लगता है. अचानक एक ज्यादा गजब का नजारा तब बनता है जब सारे हाथी लगभग गुजर जाते हैं तो उनमें से जो हाथी बचता है, वो वीडियो बना रहे शख्स की तरफ सूंड उठा कर धन्यवाद का इशारा करता नजर आ रहा है.