Ranchi News: मूसलाधार बारिश के कारण हेलीकॉप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, देखें वीडियो
Helicopter Emergency Landing: झारखंड की राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम की वजह से एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि, जिस जगह पर लैंडिंग कराई गई वह जमीन स्मार्ट सिटी में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को दी गई है. जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर दरभंगा से बेंगलुरु जा रहा था. इसी क्रम में रांची एयरपोर्ट पर लैंड किया फिर यहां से झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुआ. लेकिन जोरदार बारिश और विजिबिलिटी कम होने की वजह से पायलट आधे रास्ते से हेलीकॉप्टर को लेकर रांची लौट गया. फिर काफी कोशिश के बाद भी रांची एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज को दी गई जमीन पर हेलीकॉप्टर को लैंड कराया गया. देखें वीडियो.