चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट को लगी गोली
Jul 12, 2023, 18:59 PM IST
आज एक बार फिर चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. लेकिन उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है. जहां उनका बेहतर इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी देते हुए आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि चाईबासा के कोल्हान इलाके में संयुक्त बलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. आज सूचना मिली कि इस इलाके में नक्सलियों का एक दस्ता इकट्ठा हुआ है और किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.