वैशाली में दो बदमाशों का एनकाइंटर, वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही पर चलाई थी गोली
Oct 16, 2023, 20:26 PM IST
वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार में यूको बैंक के पास दो मोटरसाइकिल पर चार हथियारबंद अपराधी खड़े थे. इसी दौरान गश्ती दल वहां पहुंचे और उन अपराधियों से नाम, पता और पहचान पूछने की कोशिश की तो दो अपराधी वहां से भागने लगे. पुलिस के जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान अपराधी ने पुलिस जवान पर फायरिंग कर दी जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. वही पुलिसकर्मी घायल सिपाही को सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर गए. लेकिन वहां भी डॉक्टर ने जवाब दे दिया और उसे मृत घोषित कर दिया. जवान की पहचान अमिताभ के रूप में हुई, जो मुंगेर जिले का रहने वाला है. इस मामले को लेकर लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे अपराधी पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर रहे हैं और पुलिसकर्मी सड़क पर गिरा हुआ है.