Salaar Part 1 Ceasefire: Prabhas की बराबरी करना Shahrukh Khan और Salman Khan के लिए भी मुश्किल!
Nov 03, 2023, 12:42 PM IST
Salaar Part 1 Ceasefire: प्रभास की सालार पार्ट 1 सीजफायर आने वाली है और अभी उसकी झलक भर रिलीज हुई है, जिसमें प्रभास शानदार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बुक माय शो पर इस फिल्म को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सालार पार्ट 1 सीजफायर के लिए अब तक बुक माय शो पर 429.9 हजार लोग दिलचस्पी दिखा चुके हैं. सलमान खान की टाइगर 3 के लिए 271.1 हजार, पुष्पा पार्ट 2 के लिए 120.3 हजार और शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी के लिए 97.5 हजार लोगों ने दिलचस्पी जाहिर की है.