लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार-झारखंड में उत्साह है, देखिए कैसे मनाया जा रहा है पर्व
Nov 18, 2023, 22:42 PM IST
आस्था और उपासना का महापर्व छठ बिहार समेत देश-विदेश में मनाया जाता है. चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का आज देर शाम खरना मनाया जा रहा है. खरना के बाद छठ व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगे. जगह-जगह छठ सामग्री की दुकानें सजी हुई हैं और चारों ओर छठ मैया के गीत गूंज रहे हैं. आज खरना में छठ मैया को खीर का भोग लगाया जाएगा. व्रतियों ने अरवा चावल, दूध, गुड़, घी, मिट्टी के बर्तन और पीतल के बर्तन आदि के उपयोग से खीर बनायी है. बाजार में ईख का रस, मिट्टी का बर्तन, सूप, दलिया, फल, फूल, दूध आदि की खरीदारी च रही है. छठ को देखते हुए सभी नदी तालाबों को साफ-सफाई, लाइटिंग, चेंजिंग रूम, पंडाल, ब्रैकेटिंग, बैरियर, झालर, कॉरपोरेट आदि से सजाया जा रहा है.