Tamil Nadu में CBI की एंट्री पर रोक, मंत्री Senthil Balaji की गिरफ्तारी के बाद लिया गया फैसला
Jun 15, 2023, 11:31 AM IST
Tamil Nadu में CBI की एंट्री पर रोक लगाया गया है. बिना राज्य सरकार के अनुमति के बिना CBI एंट्री नहीं कर पाएगी. तमिलनाडु के गृह विभाग ने बयान जारी कर कहा है की सीबीआई की दी गई सहमति वापिस ले ली गई है. अब सीबीआई को राज्य में जांच करने के लिए सरकार की अनुमति लेनी पड़ेगी.