बिहार में eSports का नया युग, BSSA ने की पहली डिविजनल चैंपियनशिप की घोषणा, Olympics की तैयारी
सौरभ झा Sun, 04 Aug 2024-8:38 pm,
बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी (BSSA) ने पहली बिहार डिविजनल एस्पोर्ट्स चैंपियनशिप की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य राज्य में एस्पोर्ट्स को बढ़ावा देना और एस्पोर्ट्स ओलंपिक्स में भागीदारी को प्रेरित करना है. यह चैंपियनशिप 14 अगस्त से शुरू होगी और इसमें 38 जिलों के खिलाड़ी नौ डिविजनों में मुकाबला करेंगे. चार प्रमुख गेमिंग टाइटल्स - BGMI, FC24, RC24, और शतरंज शामिल होंगे. प्रतियोगिता में केवल बिहार के एस्पोर्ट्स खिलाड़ियों को ही भाग लेने की अनुमति है. रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से UNIV ऐप पर शुरू हो गया है और 10 अगस्त तक चलेगा. डिविजन स्तर की प्रतियोगिता 14 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी और राज्य स्तर के फाइनल्स 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित होंगे. BSSA के CEO रविंद्र शंकरन ने इस पहल को युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया, जिससे वे एस्पोर्ट्स ओलंपिक्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए BSSA की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल्स पर बने रहें.