परीक्षा पास करने के बाद भी नहीं हो रहा छात्रों का government job ,खुद ही सुनिए छात्रों का दर्द
Aug 02, 2022, 18:06 PM IST
जब आप सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं देते हैं तब आपको कई चुनौतियों से गुजरना होता है...कई परीक्षाओं से गुजरना होता है...ऐसे में अगर फिर भी कामयाबी ना मिले तो फिर निराशा ही हाथ लगती है... दरअसल 2018 की जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी के लिए परीक्षा भी हुई छात्रों ने सभी परीक्षाओं को पास किया... लेकिन अब इन छात्रों के भविष्य पर संकट है क्योंकि इनकी नौकरी नहीं हो रही...देखिए ये वीडियो...