प्रचंड धूप और विकराल गर्मी से हर कोई परेशान, जून में बरस रहा है आग
Jun 18, 2023, 08:22 AM IST
प्रचंड धूप और विकराल गर्मी से इन दिनों हर कोई परेशान है. जून के महीनों में बरस रहे आग से सभी का जीना दूश्वार हो रहा है. आसमान से मानो अंगारे बरस रहे है. सुरज के रौद्र रूप और तेज तपिश से हर कोई त्राही-त्राहि कर रहा है. बारिश के इंतजार में लोग बाट जोह रहे हैं.