Lok Sabha Election 2024: Lohardaga के Gumla में अचानक EVM हुआ खराब, मतदाताओं में आक्रोश
Lok Sabha Election 2024 Lohardaga Seat Voting: आज झारखंड के चार सीटों पर मतदान चल रहा है. इनमें लोहरदगा, सिंहभूम, पलामू, और खूंटी सीट शामिल हैं. वहीं लोहरदगा के गुमला से खबर आ रही है कि बूथ संख्या 238 पर ईवीएम मशीन खराब हो गया. जिससे वोटरों को काफी परेशानी हो रही है. यही वजह है कि ईवीएम मशीन खराब होने के बाद से ही वोटिंग में भी काफी प्रभाव पर रहा है. बताया जा रहा है कि 137 मत होने के बाद अचानक ईवीएम मशीन ने काम करना बंद कर दिया है. देखें वीडियो.