EX IAS की वाइफ और निलंबित बीजेपी नेता सीमा पात्रा हुई गिरफ्तार
Aug 31, 2022, 14:33 PM IST
पिछले दो दिनों से सीमा पात्रा की तलाश में जुटी अरगोडा पुलिस ने अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है… सीमा पात्रा रिटायर्ड IAS की पत्नी है और बीजेपी की निलंबित नेता भी. गिरफ्तारी के बाद आज ही उनकी कोर्ट में पेशी भी होगी. बता दें कि इन्होंने एक आदिवासी दिव्यांग लड़की को आठ सालों तक कैद भी कर रखा था.