सिस्टम का `अंधेरा`: बिहटा में मोबाइल की रोशनी में परीक्षा | Exam with mobile torch
Jul 26, 2022, 12:23 PM IST
बिहटा के कॉलेज में मोबाइल की रोशनी (Exam with mobile torch) में परीक्षा का वीडियो वायरल. पटना (Patna News) के बिहटा स्थित बांसरोपण राम बहादुर सिंह यादव कॉलेज कन्हौली में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (Patliputra University) का परीक्षा केंद्र बनाया गया. स्नातक की परीक्षा के दौरान छात्र जमकर नकल करते भी दिखे.