विवादित बयानों पर मंत्री Sudhaker Singh का Exclusive Interview
Oct 01, 2022, 09:55 AM IST
बिहार की नई महागठबंधन सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह आए दिन विवादित बयान देने को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, Zee Bihar Jharkhand से Exclusive बातचीत में उन्होने सारे आरोपों पर खुलकर अपनी बात रखी, उन्होने कहा कि 'कौन सा राजनेता बयान नहीं देता, केवल मीडिया को लगता है मै गलत बयान दे रहा' साथ ही सुधाकर सिंह ने कहा कि उनके नेता तेजस्वी यादव हैं, JDU का एजेंडा उनका एजेंडा नहीं...देखिए पूरी बातचीत !