ऑपरेशन Pink..Super Exclusive: पिंक` को `गोल्डन` करने वाला `काला` जादू, देखें रिपोर्ट
May 30, 2023, 23:33 PM IST
OperationPink: जब दो हजार रुपये के नोटों को सरकार ने सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया तो जोर-शोर से कहा गया कि ये कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक का पार्ट टू है . ऐसा ही वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद भी कहा गया था . लेकिन तब भी काले कुबेरों ने अपने कालेधन को सफेद करने के लिए तरह-तरह के तरीके ईजाद कर लिये थे . और अब दो हजार का नोट सर्कुलेशन से बाहर होने के बाद एक बार फिर ऐसा ही हो रहा है . देखें पूरी रिपोर्ट