दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार का रास्ता हुआ साफ़, मंत्री संजय झा ने महंगे टिकट और फ्लाइट की संख्या बढ़ाने का मुद्दा उठाया
Mar 02, 2023, 20:44 PM IST
दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. पहले फेज में 24 एकड़ जमीन के बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी को दूसरे फेज में 52.2 एकर जमीन मिला है. दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने इस बात की पुष्टि की. वहीं बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा पहले फेस में 24 एकड़ जमीन मिला और बचा हुआ लगभग 54 एकड़ जमीन उनको दे दिया गया. जिसमें टर्मिनल बिल्डिंग बनेगा. 78 एकड़ जमीन 342 करोड़ रूपया बिहार सरकार अपना पैसा देकर एक्वायर कर के एयरपोर्ट अथॉरिटी को दे दिया है. दरभंगा एयरपोर्ट देश का सबसे सक्सेसफुल उड़ान स्कीम का एयरपोर्ट है, यह प्रॉफिट वाला एअरपोर्ट है. भारत सरकार को इससे कमाई होती है. उम्मीद करते हैं कि अब जमीन मिल गया है तो काम जल्दी से शुरु होगा. संजय झा ने कहा दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ़लाइट की संख्या बढ़ाने और किराया में कमी करने के अलावा एयरपोर्ट पर रोशनी की बेहतर वेवस्था करने की माँग की.