Upendra Kushwaha और Sanjay Jaiswal के बीच Facebook वार
Jun 24, 2022, 23:33 PM IST
Facebook Post: बिहार की सियासत में इन दिनों बयानवीरों के बीच जंग छिड़ी हुई है. सबसे खास बात यह है कि NDA के ही दो घटक दल आमने सामने हैं. इस तरह JDU और BJP के बीच खुल कर रार सामने आने लगी है. तनातनी के बीच अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल( Sanjay Jaiswal) और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा(Upender Khuswaha) के बीच फेसबुक (Facebook War) वार देखने को मिल रहा है. संजय जायसवानल फेसबुक पोस्ट कर इशारों में कुशवाहा पर हमला बोला जिसके बाद जदयू के सीनियर लीडिर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को ट्रेनिंग लेने की सलाह तक दे डाली है....देखिए पूरी रिपोर्ट !