एक बार फिर T20 लीग में CSK की अगुवाई करते हुए दिखेंगे Faf du Plessis, जानिए पूरी खबर
Aug 12, 2022, 18:24 PM IST
फाफ डु प्लेसिस और चार बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंध आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में टूट गया था, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनकी सेवाओं का अधिग्रहण किया और उन्हें टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन डु प्लेसिस-सीएसके साझेदारी एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका की आगामी नई टी20 लीग में जुड़ सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान को सीएसए टी20 लीग में जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी के लिए साइन किया है. जनवरी 2023 में शुरू होने वाले लीग के पहला सीजन का मुकाबला छह टीमों द्वारा किया जाएगा, जो सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों के स्वामित्व में हैं. रिपोर्ट में कहा गया, "बुधवार (10 अगस्त) छह-टीम लीग के लिए खिलाड़ियों के सीधे अधिग्रहण का आखिरी दिन था, जिसे अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जाना है