Bihar Fake Inspector: फर्जी IPS के बाद Kaimur से गिरफ्तार हुआ नकली दारोगा, रौब दिखाकर लोगों से ऐंठता था पैसे
Kaimur Fake SI: बिहार में अभी फर्जी IPS के पकड़े जाने के चर्चे चल ही रही थी कि अब कैमूर जिले में नकली एकसाइज दरोगा पकड़ा गया है. पुलिस ने फर्जी एकसाइज दरोगा के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. ये लोग हाटा बाजार के दुकानदारों से पैसे की उगाही कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, नकली दारोगा के साथ एक फर्जी सिपाही और ड्राइवर को भी अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल, रस्सी लगी हथकड़ी और 22 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. देखें वीडियो.