Oscar की दौड़ में Bihar के Muzaffarpur की बेटी फलक, फिल्म `चंपारण मटन` सेमीफाइनल में पहुंची
Jul 27, 2023, 23:14 PM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मेहंदी हसन चौक की रहने वाली फलक खान देश ही नहीं विदेश में भी अपना परचम लहराने को तैयार हैं. जाफरपुर शहर के मेहंदी हसन चौक निवासी प्रोफेसर एआर खान की बेटी फलक खान की फिल्म चंपारण मटन ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में शामिल हो गयी है. जो कल्पना से भी परे है. मुजफ्फरपुर की फलक की फिल्म 'चंपारण मटन' ने ऑस्कर अवॉर्ड के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. हम आपके सामने उस बेटी फलक खान की कहानी रख रहे हैं कि वह आज इस मुकाम तक कैसे पहुंचीं.