टनल से बचकर निकले मजदूर की घर वापसी की राह निहार रहे हैं परिवार वाले
Dec 01, 2023, 13:45 PM IST
खूंटी जिले के तीन मजदूर उत्तरकाशी टनल में फंस गए थे जो अब सकुशल बाहर निकल गए हैं. लेकिन उनके परिवार वाले बहुत बेसब्री से उसके घर आने का इंतजार कर रहे हैं. अपने लाडलों को एक टूक देख लेने की चाहत लालायित हैं. जो आज शाम तक अपने बच्चों को देख सकेंगे. मजदूर चमरा उरांव के पिताजी का यही कहना है कि कोशिश कीजिए कि बाबू घर आ जाए. चमरा की बहन बिरसी किस्पोट्टा ने कहा कि भाई घर आ जाए तो इससे बढ़कर और कोई खुशी नहीं. उसका स्वागत करेंगे. खुशी और भी दोगुना हो जाएगा.