नहीं रहे मशहूर संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी, संगीत घरानों में दुख की लहर
Jun 03, 2022, 11:11 AM IST
देश के मशहूर संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का गुरूवार को निधन हो गया. 74 साल के भजन सोपोरी की पहचान जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक चेहरे में रही. उन्होंने संतूर के विभिन्न आयामों का पता लगाया जो भावी पीढ़ी के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में काम करेंगे. सोपोरी को संतूर के संत के साथ ही स्ट्रिंग्स के राजा के रूप पहचान मिली. भजन सोपोरी का ताल्लुक कश्मीर के प्रसिद्ध सोपोरी सूफियाना घराने से है.