मशहूर खलनायक की बेटी की तस्वीरें देख ठंड में भी पसीने से भींग जाएंगे आप, देखें वीडियो
Dec 10, 2022, 23:22 PM IST
एरिका पैकर्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आई थीं और वह रोहित शेट्टी के शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं. बता दें कि एरिका पैकर्ड बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता गेविन पैकर्ड की बेटी हैं. गेविन पैकर्ड ने कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है.