Football World Cup : फुटबॉल विश्व कप में जीत के बाद फैन कार्ला गरजा ने मैदान में उतार दिए कपड़े
Oct 23, 2022, 14:11 PM IST
Football World Cup : मेक्सिको स्थित एस्टाडियो मिगुएल हिडाल्गो स्टेडियम में टाइग्रेस यूएएनएल की एक फैन कार्ला गरजा ने अचानक अन्य दर्शकों के बीच अपने कपड़े उतार दिए. उनकी ये हरकत दर्शकों के कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है.