धोनी से बोले फैन, `आईसीसी इवेंट्स में हम आपको मिस करते हैं`
Nov 11, 2022, 16:22 PM IST
टी 20 वर्ल्ड कप में भारत इंग्लैंड से हार कर बहार हो गया है. ऐसे में भारतीय फंस काफी नाराज है और भारत की हार से उबर नहीं पाए हैं. वही इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक फैन महेंद्र सिंह धोनी से कह रहा है की वह उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप में काफी मिस करते हैं.