Motihari News: बांध टूटने से किसानों को भारी नुकसान, 30 एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद
Motihari News: बिहार के मोतिहारी जिले में मुरारपुर के समीप जमुआ कैनाल नहर का बांध टूटने से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि बांध टूटने से करीब 30 एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई. इसके साथ ही नहर के टूटने से मुरारपुर अस्पताल से एमएलसी महेश्वर सिंह के घर जाने वाली सड़क की ढलाई भी बह गई. देखें वीडियो.