खाद की संकट से किसान परेशान
Jun 29, 2022, 13:44 PM IST
खाद की संकट की वजह से किसान काफी परेशान हो चुके हैं | आपको बता दें की बगहा के किसानों को यूरिया खाद काफी कम मात्रा में मिल रही है, जिसका असर उनके खेतों में दिख रहा है और इसी वजह से किसान काफी परेशान हैं | खाद का संकट कुछ इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रहा है, जैसे बगहा और रामनगर में खाद की किल्लत काफी ज्यादा है | दरअसल किसानों के मांग के बावजूद यहां के कृषि विभाग द्वारा कम आवंटन किया जा रहा है, जिसके वजह से गन्ना और धान की खेती प्रभावित हो रही है