बेखौफ अपराधियों ने फैक्ट्री मेनेजर के सीने पर सरेआम मारी गोली, वीडियो वायरल
मामूली विवाद में दबंग ने पड़ोसी मेंथा फैक्ट्री मेनेजर के सीने में मारी गोली. प्रॉपर्टी विवाद में दबंग शख्स ने साथियों के साथ सगे भाई को जान से मारने की नीयत से मारी गोली. दोनो घायलो की हालत नाजुक. इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. गोली बाजी के मामलों से पुलिस में मचा हड़कंप. पुलिस मामले की जांच में जुटी. मेंथा फैक्ट्री मेनेजर को गोली मारते दबंग पड़ोसी का सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो आया सामने. वीडियो सबमिट किया है. 4 दिन पहले आरोपी दबंग से मेंथा फैक्ट्री मेनेजर की मामूली विवाद की लेकर हुई थी कहासुनी. बहजोई थाना इलाके के रमपुरा गांव में प्रॉपर्टी विवाद में दबंग शख्स ने साथियों के साथ सगे भाई को जान से मारने की नीयत से मारी गोली.