सीट को लेकर Delhi Metro में फिर हुई जमकर लड़ाई, लोगों ने एक दूसरे पर बरसाए थप्पड़, Video Viral
सोशल मीडिया पर हर दिन दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) का कोई न कोई वीडियो वायरल(Video Viral)हो जाता है. आज के इस वीडियो में दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो लोगों में जमकर लड़ाई होती नजर आ रही है. लोग एक दूसरे के ऊपर घूसे और थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं.