बीच सड़क और कॉलेज क्लासरूम में लड़कियों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
Sep 25, 2023, 18:22 PM IST
Viral Video: सीवान में लड़कियों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में दो लड़कियां कॉलेज के क्लासरूम से लेकर सड़क तक हाथापाई करती दिख रही हैं. सड़क पर लड़कियों को झगड़ते देख हर कोई दंग रह गया. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो एक दिन पहले शहर के एक कॉलेज और सिसवन ढाला के पास का है. मामला को लेकर पता चला है की यह प्रेम प्रसंग का मामला है जिसमें मारपीट की नौबत आ गई है. हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज में किसी बात पर लड़कियों की बहस शुरू हुई और फिर देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों के बीच क्लासरूम में लड़ाई शुरू हो गई. लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई जैसे ही कॉलेज की छुट्टी होते ही लड़कियां बाहर निकली तो सड़क पर ही फाइट करना शुरू कर दिया. पापा की परियों की फाइट देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दौरान किसी ने कैमरे में इस नजारे को कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो की अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.