जमीन विवाद में सहरसा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, CCTV में कैद हुई तस्वीर
Sun, 22 Oct 2023-9:00 pm,
खबर सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 से है, जहां जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दिनदहाड़े दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की और घर में रखे सामान लूटकर चले गये. मारपीट और लूट की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मारपीट की इस घटना में विरोध कर रहे एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दर्जनों की संख्या में पहुंचे एक पक्ष के लोग मारपीट कर रहे हैं और फिर घर का दरवाजा तोड़कर सामान अपने साथ ले जा रहे हैं. वहीं जब दूसरा पक्ष इसका विरोध करता है तो उनके साथ मारपीट की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक जमीन पर मकान को लेकर दो पक्षों के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था. पीड़िता द्वारा थाने में आवेदन देने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.