दो शिक्षिकाओं के बीच जमकर मारपीट, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
May 25, 2023, 17:56 PM IST
पटना जिले के बिहटा प्रखंड के कौड़िया पंचायत के मध्य विद्यालय की दो शिक्षिकाओं में जमकर मारपीट हुई. दोनों के बीच लात-घूसों से मारपीट हुई. स्कूल से लेकर गांव के खेत तक दोनों में जमकर मारपीट हुई. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना के संबंध में बिहटा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नभेश कुमार ने बताया कि मामला प्रखंड के कौड़िया पंचायत मध्य विद्यालय का है. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से थाने को लिखित आवेदन दिया गया है और घटना के संबंध में विभाग को भी अवगत कराया है. दोनों के बीच काफी समय से आपसी विवाद चल रहा है.