Jharkhand News: धनबाद आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा मौत की पुष्टि
Jan 31, 2023, 22:22 PM IST
जोड़ाफाटक के आशीर्वाद आपर्टमेंट के तीसरी मंजिल में आग लगने की सुचान मिली है. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने की 10 से ज्यादा मौत की पुष्टि की. बताया कितने घायल है इसका आंकड़ा अभी नहीं मिला है और रेस्क्यू अभी भी जारी है घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फ़ाइनल कोम्बिंग अभी चल रहा उसके बाद ही आकडा साफ होगा. 2 फ्लोर पर आग के चपेट मे आई थी और ऊपर के मंजिल के कुछ लोग भागने और नीचे उतरने क्रम मे आग की चपेट मे आ गए हैं.