Film City In Bihar : भोजपुरिया सिनेमा अब लेगा नई उड़ान, मैथिली को भी मिलेगी नई पहचान
Dec 02, 2022, 18:55 PM IST
Film City In Bihar : बिहार के रंग में ढली फ़िल्में अब बिहार की धरती की सुगंध के साथ बनेंगी , दरअसल बिहार सरकार की तरफ से फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पहल की जा रही है. आने वाले समय में अब यहां के कलाकारों को मुंबई भागने और वहाँ जा कर संघर्ष करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.